कोर्ट ने मानवाधिकार कार्यकर्ता और वरिष्ठ पत्रकार आकार पटेल को विदेश जाने की अनुमति दी । सीबीआई से कहा कि वो आकार पटेल से माफ़ी माँगे । आशुतोष ने आकार से लंबी बातचीत की । आकार ने कहा कि वो जेल जाने के लिये तैयार हैं और सही सच्ची बात कहना ही सही राष्ट्रवाद और देश भक्ति है ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।