loader

`जंगल में बाघ नाचा’: प्रकृति बचाओ दुनिया बचाओ

आज के भारतीय समाज में जैसे-जैसे राजनीति और नौकरशाही की ओर से विकास के नारे को आक्रामक लहजे के साथ पेश किया जा रहा है वैसे-वैसे एक समांतर विमर्श भी सामने आ रहा है और मुखरित भी हो रहा है। और वो समांतर विमर्श है प्रकृति और पर्यावरण को बचाने का। कला की हर विधा में भी इन दिनों प्रकृति केंद्रित विचारों, कृतियों और नाट्य प्रस्तुतियों की संख्या भी बढ़ रही है। और न सिर्फ़ भारतीय समाज में बल्कि विश्व स्तर पर इस तरह के सामाजिक आंदोलन उभर रहे हैं जिनमें `किसका विकास और कैसा विकास’ जैसे प्रश्न उठ रहे हैं। क्या प्रकृति का विनाश कर आदमी अपने भविष्य को बचा पाएगा? किंतु एक ओर प्रकृति का विनाश जारी है तो दूसरी ओर उसे संरक्षित करने का अभियान भी चल रहे हैं और विकास के नारे के पीछे जो असली मंसूबें हैं वो भी, आहिस्ता आहिस्ता ही सही, उजागर हो रहे हैं।

पिछले हफ्ते राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय और दिल्ली पर्यटन की ओर से गांधी स्मृति और दर्शन समिति, राजघाट में हुए बाल नाटकों के समारोह में एक ऐसा नाटक था जो `विकास बनाम संरक्षण’ वाली बहस को आगे बढ़ाने वाला था। नाटक का नाम था `जंगल में बाघ नाचा’। वैसे बाघ नाचता नहीं है। वो तो अपने शिकार पर झपट्टा मारता है। खासकर जंगली जानवरों पर। लेकिन कल्पना की दुनिया में ऐसा हो सकता है कि बाघ भी नाचे। और इस नाटक में ये विश्वसनीय भी लगा क्योंकि बाघ भी प्रकृति का हिस्सा है और वो भी अपने को बचाने का कुछ तो यत्न करेगा। जब जंगल नहीं बचेंगे तो बाघ का क्या होगा?

`जंगल में बाघ नाचा’ पर्यावरणविद और संस्कृतिकर्मी सुरेश नौटियाल का लिखा नाटक है और इसे निर्देशित किया युवा रंगकर्मी  हिम्मत सिंह नेगी ने। इस नाटक का मुख्तसर किस्सा ये है कि हिमालय के गढ़वाल इलाके के एक गांव डांडापानी गांव और उसके के आस पास के जंगल पर कॉरपोरेट ताक़तों की नज़र है और वे विकास के नाम पर यहां के निवासियों की बेदखली चाहते हैं। मगर जब आदमी उजड़ेंगे तो जंगल में रहनेवाले प्राणी कहां जाएंगे? उनका आशियाना भी उजड़ जाएगा। इसलिए गांव के निवासियों के साथ जंगल के भीतर रहनेवाले प्राणी भी एक साथ मिलकर संयुक्त मोर्चा बनाते हैं। यानी बंदर, हिरण, हाथी, खरगोश जैसे जंतु तो साथ आते ही हैं, जंगल का राजा कहलाने वाला बाघ भी इस मनुष्य और वन जंतु के इसे संयुक्त मोर्चे में शामिल हो जाता है। और फिर क्या? कॉरपोरेट ताकतों को भागना पड़ता है और जंगल नष्ट होने से बच जाता है। नृत्य, गीत और संगीत से भरे इस नाटक में कई उम्र के कलाकार थे। बड़े भी और बच्चे भी।

बाल रंगमंच की मुख्य रूप से दो धाराएं हैं। एक वो जिसमें सिर्फ बच्चे ही अभिनय करते हैं। निर्देशक कोई युवा या प्रौढ़ हो सकता, सकती है। दूसरी धारा वो है जिसमें उम्रदराज भी बतौर अभिनेता मंच पर उतरते हैं। 

दोनों के अपने अपने लाभ और सीमाए हैं। जिसमें सिर्फ बच्चे ही अभिनय करते हैं। उनका सकारात्मक पहलू ये होता है कि बच्चों के बीच अभिनय की आधारशिला मज़बूत होती जाती है और जिसमें बड़े अभिनय करते हैं उनके पक्ष में ये बात कही जा सकती है कि नाटक का जो संदेश है वो उनमें बेहतर ढंग से सामने आता है क्योंकि इनमें अभिनेता परिपक्व और मंझे हुए होते हैं। 
विविध से और

`जंगल में बाघ नाचा’ में दोनों ही प्रक्रियाओं का मिश्रण था। साथ ही इसकी संगीत की टोली बहुत प्रभावशाली थी। निर्देशक हिम्मत सिंह नेगी ने जिस सरलता के साथ एक जटिल विषय को पेश किया वो प्रशंसनीय रहा। नाटक की ये भी एक खूबी रही कि सिर्फ गांव या एक खास जंगल को बचाने की बात नहीं की गई बल्कि देश की पूरे हिमालय के पर्यावरण की बात भी गई।

हिमालय या ये कहें पूरा हिमालय क्षेत्र पिछले कुछ बरसों से पर्यावरण के भयावह संकट से गुजर रहा है। उत्तराखंड पिछले कुछ बरसों से कुछ बड़ी त्रासदियों से गुजरा है। बाढ़ और जलप्लावन के बड़े हादसे हुए हैं और आशंकाएं ये भी जताई जा रही हैं कि और भी बड़े हादसे हो सकते हैं। पर न राज्य सरकार और न केंद्र सरकार इस दिशा में बहुत कुछ सकारात्मक सोच या कर पा रही हैं। इसलिए मामला सिर्फ एक गांव या किसी एक जंगल को बचाने का नहीं है। धीरे-धीरे मामला पूरे हिमालय क्षेत्र को बचाने का होता जा रहा है। इसलिए रंगमंच और नाटक जैसे सांस्कृतिक कर्म की ये जिम्मेदारी भी बनती है कि उन आशंकाओं के प्रति भी समाज को जागरूक और सचेत करे जो जंगल को खत्म होने को लेकर है, जल और वायु के प्रदूषित होने को लेकर है और ग्रामीण आबादी के अस्तित्व को लेकर है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
रवीन्द्र त्रिपाठी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

विविध से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें