लोकसभा में अपेक्षाकृत अच्छा-खासा प्रदर्शन करने के बाद हुए हरियाणा और अभी महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में फजीहत करा चुकी कांग्रेस की कुछ मुसीबतें तो खुद की बनाई हुई हैं। कांग्रेस की मुश्किल यह है कि वह बहुत लंबे समय तक केंद्र और राज्यों की सत्ता में रही है, लिहाजा अब भी उसके बहुत से नेताओं की मानसिकता सत्ता के दायरे से बाहर नहीं निकल सकी है। अपनी खोई जमीन तलाशती कांग्रेस को अतीत से सबक मिल सकता है। उसे पता होगा कि जब तक वह उत्तर प्रदेश में अपनी ज़मीन मजबूत नहीं करती दिल्ली तक उसका रास्ता मुश्किल बना रहेगा। यह वह राज्य है, जहां वह 35 सालों से सत्ता से बाहर है! यही वह प्रदेश भी है, जहां कांग्रेस ने एक समय सत्ता के हर तरह के प्रयोग भी किए, बहुत संभव है कि कांग्रेस की यूपी में आज की हालत के लिए ऐसे प्रयोग भी जिम्मेदार हों।