देश की राजधानी से क़रीब सौ किलोमीटर दूर हरियाणा का एक छोटा-सा शहर। शाम के समय रौशनी और अंधेरे के मिलने का वक़्त। घरों की खिड़की और रोशनदानों से बिजली के बल्ब की रोशनी बाहर झांकने लगी।