देश की राजधानी से क़रीब सौ किलोमीटर दूर हरियाणा का एक छोटा-सा शहर। शाम के समय रौशनी और अंधेरे के मिलने का वक़्त। घरों की खिड़की और रोशनदानों से बिजली के बल्ब की रोशनी बाहर झांकने लगी।
देश का वो हवाई हादसा जिसने दुनिया में उड्डयन नियमों को बदल दिया!
- विविध
- |
- |
- 29 Mar, 2025

चरखी दादरी हवाई टक्कर की घटना आज से ठीक 25 साल पहले 12 नवम्बर 1996 की है। आसमान में दो विमानों की टक्कर से बिजली कौंधी और पलभर में 349 लोग अकाल मौत के शिकार हो गए।
तभी शांत पड़ी घरों की खिड़कियों में तेज कंपन और गड़गड़ाहट की आवाज़ आई। आसमान से बहुत तेज़ धमाके की आवाज़ ने इस छोटे से शहर का ध्यान अपनी तरफ़ बड़े डरावने अंदाज में खींचा। जब लोगों की नज़र आसमान पर पड़ी तो डर के मारे आसमान में लगी आग के गोलों को एकटक देखते ही रह गए। पूरा शहर एक साथ क़रीब 10 सेकंड आसमान को देखता रहा। आग और काले धुएं के कारण पूरा आसमान लाल था और दो बड़े-बड़े लोहे के टुकड़े तेजी से धरती की तरह बढ़ रहे थे। लोगों को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि ये आसमानी आफ़त आख़िर है क्या। उन चंद लम्हों में जैसे पूरे शहर की साँसें थम गई हों।
तभी एक साथ शहर के अलग अलग हिस्सों से आवाज़ आने लगी कि जहाज गिर गया, जहाज गिर गया।
लोग इसकी सच्चाई जानने के लिए एक दूसरे को लैंड लाइन पर फ़ोन करने लगे।