उत्तर प्रदेश सरकार ने महंत नरेंद्र गिरि की मौत की सीबीआई जांच की सिफ़ारिश की है। दो दिन पहले ही इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांगों के बीच योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि दोषी बख्शा नहीं जाएगा। तथाकथित सुसाइड नोट मिलने के बाद उनके क़रीबी शिष्य को भी गिरफ़्तार किया गया है। नरेंद्र गिरि की मौत से जुड़े एक के बाद एक कई खुलासे से रहस्य गहराता जा रहा है। इस पर विपक्षी दलों ने दबाव बनाया है और इसी बीच योगी सरकार का यह नया फ़ैसला आया है।