योगी सरकार से अनुमति न मिलने की वजह से लखनऊ में कल होने वाला कांग्रेस का मैराथन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।
योगी सरकार ने धारा 144 के नाम पर कांग्रेस का 'मैराथन' लखनऊ में रोका
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
उत्तर प्रदेश में एक तरफ तो बीजेपी के तमाम नेता तमाम चुनावी कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं लेकिन लखनऊ में होने वाले कांग्रेस के कार्यक्रम को रोक दिया गया है। सरकार ने ओमिक्रॉन के खतरों की वजह से लगाई गई धारा 144 का हवाला देकर इसे रोका। यह कार्यक्रम लड़कियों के लिए कल आयोजित किया जाना था।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर पार्टी ने युवा लड़कियों के लिए यह कार्यक्रम रखा था। प्रियंका ने हाल ही में नारा दिया था - लड़की हूं लड़ सकती हूं।
सरकार ने धारा 144 का हवाला देकर कांग्रेस के कार्यक्रम को अनुमति देने से मना कर दिया।
ओमिक्रॉन के खतरों के मद्देनजर लखनऊ में धारा 144 और नाइट कर्फ्यू लागू है।