कोरोना काल में देश ने इस महामारी का जबरदस्त कहर देखा और सवाल सीधे केंद्र और राज्य सरकारों पर उठे। लेकिन अब इन सवालों से बचने का या अपनी नाकामियों को छुपाने का तरीक़ा सरकारों ने निकाल लिया है।
कोरोना: नाकामियों को विज्ञापनों के जरिये छुपाने की कोशिश में योगी सरकार?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 4 Jun, 2021
कोरोना काल में देश ने इस महामारी का जबरदस्त कहर देखा और सवाल सीधे केंद्र और राज्य सरकारों पर उठे। लेकिन अब इन सवालों से बचने का या अपनी नाकामियों को छुपाने का तरीक़ा सरकारों ने निकाल लिया है।

कोरोना महामारी की दूसरी लहर आने तक केंद्र की ही तरह योगी सरकार भी लापरवाह बनी रही और जब संक्रमण फैल गया तब जाकर कहीं योगी सरकार को हालात की सुध आयी लेकिन तब तक बिना ऑक्सीजन, बिना अस्पतालों के हजारों मरीजों की मौत हो चुकी थी और इस वजह से योगी सरकार को जबरदस्त आलोचना का सामना करना पड़ा। लेकिन इस आलोचना और फजीहत से बचने के लिए योगी सरकार ने एक जबरदस्त काम किया है जो वह पहले भी करती रही है।