योगी सरकार जनसंख्या नियंत्रण क़ानून लाने जा रही है। इसका ड्राफ़्ट तैयार कर लिया गया है। असम के बाद यह दूसरा बीजेपी शासित राज्य होगा, जहां पर जनसंख्या नियंत्रण के लिए क़ानून बनाने की दिशा में काम हो रहा है।
असम के बाद यूपी भी जनसंख्या नियंत्रण क़ानून लाने की राह पर
- उत्तर प्रदेश
- |
- 10 Jul, 2021
योगी सरकार जनसंख्या नियंत्रण क़ानून लाने जा रही है। इसका ड्राफ़्ट तैयार कर लिया गया है।

यूपी सरकार के विधि आयोग की ओर से तैयार किए गए ड्राफ़्ट में प्रावधान किया गया है कि जिन लोगों के दो से ज़्यादा बच्चे होंगे उन्हें सरकारी योजनाओं का फ़ायदा नहीं मिलेगा। इसके साथ ही उन्हें स्थानीय निकायों के चुनाव लड़ने का मौक़ा भी नहीं मिलेगा और वे सरकारी नौकरी के लिए भी आवेदन नहीं कर सकेंगे।