उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले ही बड़े पैमाने पर इस्तीफ़ों की सिलसिला चला। मंत्रिमंडल का विस्तार बुधवार को होगा। इसमें एक दर्जन से ज़्यादा नए मंत्रियों को शामिल किए जाने की ख़बर है। मंत्रिमंडल विस्तार से पहले ही योगी कैबिनेट के मंत्रियों के इस्तीफ़ों की झड़ी लग गई।