योगी आदित्यनाथ थोड़ी देर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ लेने से पहले योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात की। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हो रहे शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित बीजेपी के तमाम आला पदाधिकारी कई राज्यों के पूर्व व वर्तमान मुख्यमंत्री पहुंचे हैं।