विधानसभा का चुनाव पांच प्रदेशों में है, और यदि समय से चुनाव कराने की मेहरबानी चुनाव आयोग ने की तो बहुत कम अंतराल में पांचों प्रदेशों के चुनाव होंगे। लेकिन क्या ऐसा नहीं लगता कि बीजेपी का सारा चुनावी जोर यूपी में ही है। बिल्कुल पश्चिम बंगाल जैसा। वहां ममता को हराने के लिए पूरी केंद्र सरकार ने पूरी ताक़त झोंक दी थी और यूपी में योगी सरकार बचाने के लिए पूरी ताक़त झोंक रही है। हाल यह है कि योगी की कुर्सी बचाने पीएम और गृहमंत्री यूपी में जूझ रहे हैं।