राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कैराना पलायन को मुद्दा बनाने की कोशिश की, हिंदू-मुसलमान करने की कोशिश की लेकिन ऐसे इलाक़ों में बीजेपी को हार मिली है और यह सपा गठबंधन की जीत है।
2024 में भी सपा के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव: जयंत चौधरी
- उत्तर प्रदेश
- |
- 17 Mar, 2022
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस बार चुनाव बेहद कांटे का माना जा रहा था लेकिन बावजूद इसके चुनाव नतीजों में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी उनका गठबंधन सपा के साथ बना रहेगा।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस बार किसान आंदोलन का खासा असर था और इस वजह से माना जा रहा था कि यहां बीजेपी को अच्छा-खासा नुकसान होगा। लेकिन बीजेपी को बड़ा सियासी नुकसान नहीं हुआ और वह राज्य में अपने दम पर बहुमत के लिए जरूरी सीटों से कहीं ज्यादा सीटें लाने में कामयाब रही।