उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विधान परिषद के नेता पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने मंत्री पद की व्यस्तता का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दिया। हालांकि स्वतंत्र देव सिंह ने हाल ही में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है।