कानपुर के बिकरू गाँव में आठ पुलिस वालों की हत्या करने वाले विकास दुबे और उसके पाँच साथियों के एनकाउंटर के बाद भी यूपी पुलिस लगातार सवालों के घेरे में आ रही है। पुलिस ने बिकरू गाँव में लूटे गए हथियार बरामद करने का दावा किया और इस पर भी सवाल खड़े हो गए। इससे ठीक एक दिन पहले पुलिस ने मुंबई में पकड़े गए विकास के दो साथियों को वारदात में शामिल न होने की बात कहते हुए क्लीनचिट दी थी और सवाल खड़े होते ही उन्हें फिर से वांछित बताते हुए रिमांड पर ले लिया।