प्रियंका गाँधी को कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाए जाने के बाद भी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की हालत में सुधार होता नज़र नहीं आ रहा है। ऐसा लग रहा है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस इस लोकसभा चुनाव में अपने इतिहास का सबसे ख़राब प्रदर्शन कर सकती है। बीते तीन दिनों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तमाम जगहों पर लोगों से मिलने और प्रदेश भर में सैकड़ों लोगों से बातचीत करने के बाद मेरी यह राय बनी है। गठबंधन ने अब ख़ुद को सफलतापूर्वक बीजेपी के मुक़ाबले में आमने-सामने खड़ा कर लिया है और कांग्रेस उन मतदाताओं में औचित्यहीन हो गई है जो बीजेपी के ख़िलाफ़ मत देना चाहते हैं!
प्रियंका के आने के बावजूद यूपी में पतली है कांग्रेस की हालत
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 9 Apr, 2019

गठबंधन ने अब ख़ुद को सफलतापूर्वक बीजेपी के मुक़ाबले में आमने-सामने खड़ा कर लिया है और कांग्रेस उन मतदाताओं में औचित्यहीन हो गई है जो बीजेपी के ख़िलाफ़ मत देना चाहते हैं।