क्या फ़िल्म ‘उरी’ और ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ बीजेपी को यूपी में वोट दिलाएँगी? क्या योगी आदित्यनाथ ये दोनों फ़िल्में दिखाकर प्रियंका गाँधी और अखिलेश-मायावती के गठबंधन से पार पाने की तैयारी में हैं? कम से कम दोनों फ़िल्मों को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में चलाए जा रहे अभियान से तो ऐसे ही सवाल उठते हैं।
'उरी' और 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' बीजेपी के चुनावी हथियार
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 2 Mar, 2019

क्या फ़िल्म ‘उरी’ और ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ बीजेपी को यूपी में वोट दिलाएँगी? क्या वह ये दोनों फ़िल्में दिखाकर गठबंधन से पार पाने की तैयारी में हैं?
इसी सप्ताह बीजेपी विधायकों, मंत्रियों और राज्यपाल राम नाइक के साथ लखनऊ के नए सचिवालय लोकभवन के ऑडिटोरियम में सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फ़िल्म उरी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमकर ताली पीटी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी को यह फ़िल्म दिखायी जानी चाहिए। हॉल में मौजूद रायबरेली और अमेठी के विधायकों को बुलाकर योगी ने कहा कि आप लोग अपने क्षेत्र की जनता को ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ दिखाइए। उन्होंने पूछा कि कितने लोगों ने संजय बारू की किताब पर बनी यह फ़िल्म देखी है। ज़्यादातर विधायकों का जवाब न में आने पर योगी ने कहा कि पहले ख़ुद इस फ़िल्म को देखें और फिर जनता को इसे दिखाएँ। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि आख़िर लोगों को और कम से कम यूपी की जनता को पता तो चले कि कैसे रिमोट कंट्रोल से सत्ता का संचालन इस देश में होता रहा।