उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए आज मतदान होगा। 75 जिलों वाले उत्तर प्रदेश में 22 सीटों पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। इनमें से 21 सीटें बीजेपी के खाते में गयी हैं जबकि एक सीट पर एसपी को जीत मिली है। इसलिए आज 53 सीटों पर मतदान होगा। मतदान सुबह 11 बजे से 3 बजे तक होगा और उसके बाद मतों की ग़िनती होगी।