उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए आज मतदान होगा। 75 जिलों वाले उत्तर प्रदेश में 22 सीटों पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। इनमें से 21 सीटें बीजेपी के खाते में गयी हैं जबकि एक सीट पर एसपी को जीत मिली है। इसलिए आज 53 सीटों पर मतदान होगा। मतदान सुबह 11 बजे से 3 बजे तक होगा और उसके बाद मतों की ग़िनती होगी।
जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को आठ महीने बाद होने वाले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव का सेमीफ़ाइनल माना जा रहा है। जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव में ख़राब प्रदर्शन करने वाली बीजेपी की कोशिश किसी भी तरह ज़्यादा से ज़्यादा जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमाने की है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि इन चुनावों में प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग हो रहा है और बीजेपी के पक्ष में नतीजे आने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जबकि बीजेपी ने इस तरह के आरोपों को नकारा है।
बीएसपी मुखिया मायावती ने एलान किया है कि उनकी पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ेगी इसलिए सारी लड़ाई बीजेपी, उसके सहयोगी दलों और एसपी के बीच है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा है कि वरिष्ठ अफ़सरों को मतदान वाले जिलों का पर्यवेक्षक बनाया गया है और यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गयी है कि मतदान शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से हो।
इन जिलों में निर्विरोध हुआ चुनाव
सहारनपुर, बहराइच, इटावा, चित्रकूट, आगरा, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अमरोहा, मुरादाबाद, ललितपुर, झांसी, बांदा, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, गोरखपुर, मऊ, वाराणसी, पीलीभीत और शाहजहांपुर जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध चुन लिए गए हैं।
बीजेपी पर धांधली के आरोप
जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी पर जमकर धांधली करने के आरोप लगे हैं। आरोप है कि कई जिलों में विरोधियों का नामांकन वापस करा दिया जबकि बाग़पत में विपक्ष की प्रत्याशी के सैकड़ों किलोमीटर दूर राजस्थान के भरतपुर में होने के बावजूद उनकी नामांकन वापसी दिखाकर बीजेपी प्रत्याशी के अध्यक्ष बनने का मैदान साफ कर दिया गया।
गोरखपुर में नामांकन करने पहुंचे एसपी प्रत्याशी को बीजेपी समर्थकों ने पीट-पीट कर भगा दिया था और वाराणसी में एसपी प्रत्याशी का नामांकन खारिज कर दिया गया।
गौरतलब है कि बीजेपी ने जौनपुर और सोनभद्र सीट प्रदेश में अपनी सहयोगी अपना दल के लिए छोड़ दी है। रायबरेली में कांग्रेस व एसपी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।
अपनी राय बतायें