उत्तराखंड में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को अपदस्थ करने वाला बाण क्या पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को भी घायल करने वाला साबित होगा? एक तीर से दो निशाने- ऐसी कोशिश हर शिकारी करता है। क्या सियासत की दुनिया में बीजेपी खुद को सबसे बड़ा शिकारी साबित करने की कोशिश में है?
तीरथ पर 'तीर' से घायल होंगी ममता भी!
- विचार
- |
- |
- 3 Jul, 2021

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को अपदस्थ करने वाला बाण क्या पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को भी घायल करने वाला साबित होगा?
‘मुक्ति का मार्ग’ बना ‘तीरथ वध’
बीजेपी यह जान चुकी थी कि तीरथ सिंह रावत में दम नहीं कि वह अपनी सरकार की वापसी या बीजेपी की जीत का तीर्थाटन करा सकेंगे। संभवत: यही वजह है कि ‘बयानवीर’ तीरथ पर कभी आलाकमान ने अंकुश नहीं लगाया। नेतृत्व की चुप्पी से आह्लादित होते रहे तीरथ सिंह रावत गलतियां दोहराते रहे। भ्रष्टाचार के किस्से भी पनपे। और, आखिरकार कुंभ का ठीकरा भी उन पर ही फोड़ दिया गया।