पुलिस नियुक्तियों में पारदर्शिता लाने के नाम पर एक महत्वपूर्ण कदम में, उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के चयन को नियंत्रित करने वाले नए नियमों को मंजूरी दे दी है। योगी कैबिनेट ने सोमवार को हुई बैठक के दौरान नियुक्ति नियमावली, 2024 को मंजूरी दे दी गई। लेकिन इसकी सूचना मंगलवार 5 नवंबर को सामने आई।
यूपी में डीजीपी की नियुक्ति का नियम क्यों बदला, अखिलेश का सवाल क्या है
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
यूपी की योगी सरकार ने डीजीपी को नियुक्त करने का नियम बदल दिया है। सवाल उठ रहा है कि आखिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह कदम क्यों उठाया। चर्चा है कि एक अधिकारी के लिए यह सब किया जा रहा है। इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी सवाल किया है। जानिए पूरी बातः
