मुजफ्फरनगर की महिला टीचर अपने बचाव में मीडिया के सामने आई हैं। उन्होंने अपना नाम तृप्ता त्यागी बताया है। एक वायरल वीडियो में छात्रों से अपने मुस्लिम सहपाठी को थप्पड़ मारने के लिए कहती देखी टीचर तृप्ता त्यागी ने शनिवार को अपनी कार्रवाई को उचित ठहराया और कहा कि यह एक "मामूली मुद्दा" है। बहरहाल, इस घटना से देश में बड़े पैमाने पर हंगामा मच गया है।
यूपी की टीचर ने कहा- मैं विकलांग हूं, इसलिए बच्चों से थप्पड़ लगवाए
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
मुस्लिम छात्र को हिन्दू छात्रों से पिटवाने की आरोपी महिला टीचर ने अपने बचाव में कहा कि चूंकि वो विकलांग हैं, इसलिए उन्होंने बच्चों से थप्पड़ लगवाए। हालांकि उन्होंने पुलिस को कुछ और बयान दिया था। मुजफ्फरनगर पुलिस ने अब केस दर्ज कर लिया है। देशभर में इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया हो रही है।
