मध्य प्रदेश पुलिस ने कानपुर के हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को गुरूवार शाम को उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फ़ोर्स (एसटीएफ़) को सौंप दिया है। यूपी एसटीफ़ ने दुबे को अपनी कस्टडी में ले लिया है और उसे कानपुर लाया जा रहा है। अब दुबे से आगे की पूछताछ कानपुर में ही होगी। दुबे को मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरफ़्तार नहीं किया था, इसलिए उसकी ट्रांजिट रिमांड देने की आवश्यकता नहीं पड़ी। इसके अलावा दुबे की पत्नी और बेटे को लखनऊ पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।