ग़ाज़ियाबाद के लोनी में क़रीब एक हफ़्ते पहले हुई मुठभेड़ पर सवाल उठ रहे हैं और इसकी अब जाँच होगी। मुठभेड़ में 7 मुसलिम युवकों को गोली मारी गई थी। इनका इलाज किया गया। सभी के पैर के घुटने के कुछ इंच नीचे एक ही जगह पर पट्टी बंधी है। पुलिस ने कहा था कि 11 नवंबर को सुबह क़रीब सवा छह बजे बाहेटा हाजीपुर में कबाड़ गोदाम में छापा मारा था। उनपर गोहत्या का आरोप है। जिस एसएचओ के नेतृत्व में वह कार्रवाई की गई थी उन्होंने जनरल डायरी में नोट लिखा है कि एनकाउंटर के दौरान वहाँ से अन्य चीजों के अलावा हाथी के बच्चे के शव भी बरामद किए गए थे। गोदाम का मालिक लापता बताया जा रहा है।
ग़ाज़ियाबाद मुठभेड़ की जाँच होगी, सभी 7 लोगों को पैर में एक ही जगह गोली लगी
- उत्तर प्रदेश
- |
- 19 Nov, 2021
ग़ाज़ियाबाद के लोनी एनकाउंटर को लेकर आख़िर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं? जानिए, मुठभेड़ करने वाली टीम के प्रमुख ने क्या लगाए हैं आरोप।

मुठभेड़ के बाद 11 नवंबर को पुलिस द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्होंने गोहत्या के संबंध में एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई की। इसने कहा कि आरोपी ने सात राउंड फ़ायरिंग की और उन्होंने 13 बार गोलियाँ चलाईं, जिससे सभी आरोपियों के पैर में गोली लगी। उन्होंने आरोपियों के पास से तीन जानवरों के शव, सात देसी पिस्तौल, दो कुल्हाड़ी, पांच चाकू और प्लास्टिक के तार के दो बंडल बरामद करने का दावा किया है।