नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ उत्तर प्रदेश में हुए प्रदर्शनों में अपनी कार्रवाइयों को लेकर राज्य की पुलिस लगातार घिरती जा रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस पर कार्रवाई के नाम बर्बरता करने, मुसलिम समुदाय के घरों में घुसकर उन्हें बेरहमी से पीटने के आरोप तो लग ही रहे हैं, अपने कई दावों को लेकर भी पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है।