यूपी से इलेक्ट्रिक वाहन (EV) खरीदने पर रजिस्ट्रेशन चार्ज नहीं लगेगा। यूपी सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। राज्य सरकार के एक आला अफसर ने आज मीडिया को बताया कि आमतौर पर एक इलेक्ट्रिक वाहन पर 8 से 10 फीसदी तक का रजिस्ट्रेशन चार्ज होता है, जो अब नहीं लगेगा। जैसे अगर कोई 10 लाख रुपये कीमत का इलेक्ट्रिक वाहन खरीदता है तो उसे अब तक एक लाख रुपये देने होते थे। लेकिन अब यह पूरी रजिस्ट्रेशन फीस माफ हो चुकी है।
यूपी में इलेक्ट्रिक वाहनों पर रजिस्ट्रेशन फीस पूरी तरह खत्म
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 4 Mar, 2023
यूपी ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर रजिस्ट्रेशन फीस पूरी तरह माफ कर दिया है। राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री रफ्तार पकड़ रही है। लेकिन अभी भी लंबी मंजिल तय करना बाकी है।
