उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में उस निजी स्कूल को बंद कर दिया गया है जहाँ एक शिक्षिका ने अपनी कक्षा में बच्चों को एक-एक करके एक छात्र को मारने का निर्देश दिया था। शिक्षिका ने पीड़ित छात्र के मुस्लिम धर्म का हवाला दिया था, और मोहम्मडन बच्चों का ज़िक्र करते हुए अपमानजनक बातें की थीं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस पर विवाद हुआ और कार्रवाई का दबाव बना।