उत्तर प्रदेश में विधान परिषद (एमएलसी) के चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है। एमएलसी की कुल 36 सीटों के लिए चुनाव हुआ था जिसमें से 9 सीटें बीजेपी पहले ही निर्विरोध जीत चुकी थी। चुनाव नतीजों के बाद कुल 36 सीटों में से 33 सीटें बीजेपी के खाते में गई हैं जबकि 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है। इन सीटों के लिए 9 अप्रैल को मतदान हुआ था।