loader
सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी

यूपीः सीतापुर में पत्रकार की हत्या, परिवार ने कहा- कहां है कानून व्यवस्था

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में शनिवार को लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक स्थानीय पत्रकार और आरटीआई कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक राघवेंद्र बाजपेयी दैनिक जागरण के स्थानीय संवाददाता थे। लेकिन जिस तरह से यह हत्या की गई, वो महत्वपूर्ण है। परिवार का कहना है कि पुलिस इस मामले में लीपापोती कर रही है।

पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी को 10 दिनों पहले धमकी मिली थी। उन्होंने धान खरीद को लेकर कोई खबर लिखी थी। शनिवार को उनके पास कोई फोन आया, उसके बाद वो अपनी बाइक से निकले थे।


रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना तब हुई जब हमलावरों ने पहले उसकी बाइक को टक्कर मारी और फिर उन्हें तीन बार गोली मारी। पहले इसे सड़क हादसा माना गया। लेकिन पोस्टमॉर्टम के दौरान जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि उनके शरीर पर तीन गोलियों के निशान पाए गए हैं। इसके बाद इसे हत्या का मामला बना दिया गया।

ताजा ख़बरें

35 वर्षीय पत्रकार शनिवार दोपहर को एक फोन कॉल आने के बाद अपने घर से निकले थे। कुछ ही देर बाद, करीब 3:15 बजे हाईवे पर उनकी हत्या कर दी गई।

पुलिस अभी तक हत्या के पीछे के मकसद का पता नहीं लगा पाई है। यह रिपोर्ट लिखे जाने तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। अधिकारी मामला दर्ज करने से पहले पीड़ित परिवार की ओर से औपचारिक शिकायत का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि परिवार खुलेआम पुलिस पर मामले की लीपापोती का आरोप लगा रहा है। उसने सवाल भी किया है कि क्या यही कानून व्यवस्था है।

पुलिस के मुताबिक, "आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। महोली, इमलिया और कोतवाली की पुलिस टीमों के साथ ही सर्विलांस और एसओजी की टीमों को भी जांच और आरोपियों की पहचान के लिए लगाया गया है।"

उत्तर प्रदेश से और खबरें
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे) ने इस घटना की निन्दा की है। उसने एक्स पर लिखा है- हम सीतापुर में दैनिक जागरण समूह के वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की जघन्य एवं निंदनीय हत्या के मामले में सख्त एवं तत्काल कार्रवाई की मांग करते हैं। राज्य के सभी अंगों को मीडियाकर्मियों की सुरक्षा को गंभीरता से लेना चाहिए क्योंकि वे समाज की आंख और कान हैं।

जनवरी में छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की दहलाने वाली खबर इसी तरह आई थी। उनकी हत्या सड़क निर्माण में धांधली को बेनकाब करने के बाद हुई थी। देश के पत्रकार संगठन लगातार कह रहे हैं कि छोटे शहरों और कस्बों में पत्रकारिता करना आसान नहीं है। जबकि इन इलाकों की पुलिस पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं रहती है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें