क्या डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर टैरिफ़ पर झूठा दावा किया? क्या ट्रंप के इस दावे में सचाई है कि 'भारत अपने टैरिफ में कटौती के लिए सहमत' है? कम से कम भारत ने ट्रंप के दावे पर जो सफ़ाई दी है उससे तो यही संकेत मिलता है। लेकिन क्या सच में ऐसा है? यदि यह सच है तो भारत सीधे-सीधे क्यों नहीं कहता कि ट्रंप का दावा ग़लत है?