उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को छठे चरण में 57 सीटों पर वोट डाले गए। इनमें 11 सीटें आरक्षित हैं। कुल मिलाकर 55.79 फ़ीसदी वोटिंग हुई। इससे पहले 5 बजे तक 53.31% % मतदान हुआ था। इस चरण में 10 जिलों में मतदान हुआ। इन जिलों के नाम- गोरखपुर, अंबेडकर नगर, बलिया, बलरामपुर, बस्ती, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर हैं।