उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मोबाइल गेम खेलने से रोकने पर नाबालिग बेटे ने अपनी माँ को ही मार डाला। शव को भी उसने छुपाने की कोशिश की। हत्या का पता भी तीन दिन बाद तब चला जब शव से काफ़ी ज़्यादा दुर्गंध आने लगी।
यूपी: गेम खेलने से रोका तो नाबालिग बेटे ने मां को ही मार डाला
- उत्तर प्रदेश
- |
- 8 Jun, 2022
रहन-सहन के बदलते तौर-तरीक़ों से बच्चों में मोबाइल गेम की लत लगने का ख़तरा है और यह इस हद तक है कि वे झगड़ा कर लेते हैं और हत्या करने जैसे क़दम भी उठा रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि लखनऊ में 16 वर्षीय किशोर ने रविवार तड़के अपनी मां को अपने पिता के लाइसेंसी रिवॉल्वर से मार डाला। उसे मोबाइल गेम खेलने की लत थी और इसी को लेकर आरोपी किशोर की उसकी मां से बहस हुई थी। उसी दौरान उसने गोली मारी। सिर में गोली लगने से महिला की कुछ देर बाद मौत हो गई।