अब यूपी बोर्ड के पेपर लीक होने की रिपोर्ट आई है। रिपोर्टों के मुताबिक़, 12वीं बोर्ड परीक्षा के दो (बायोलॉजी और गणित) पेपर परीक्षा शुरू होने के एक घंटे के भीतर ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। दोनों पेपर की परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होने वाली दूसरी पाली में थी। हालाँकि, आधिकारिक तौर पर इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।