उत्तर प्रदेश में किसी भी क़ीमत पर फिर से अपनी सरकार बनाने की तैयारियों में जुटी बीजेपी ओबीसी और दलित जातियों को जोड़ने के काम में जुटी है। लगभग 50 फ़ीसदी ओबीसी और 22 फ़ीसदी दलित आबादी वाले उत्तर प्रदेश में इन दोनों समुदायों के मज़बूत समर्थन के बिना सरकार बना पाना संभव नहीं है।
यूपी: सम्मेलनों के जरिये ओबीसी व दलित जातियों के बीच आधार बढ़ा रही बीजेपी
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 18 Oct, 2021
बीजेपी ओबीसी और दलितों के बीच जाति आधारित सम्मेलन करके अपनी सियासी जमीन को मजबूत कर रही है।

बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में रविवार से सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलनों की शुरुआत की है। इसके तहत पहले दिन प्रजापति समाज का सम्मेलन किया गया।
इस तरह के जातीय सम्मेलन की अहमियत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पहले दिन इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित तमाम बड़े नेता शामिल हुए। इनमें से अधिकतर नेता ओबीसी वर्ग के थे।