उत्तर प्रदेश में सातवें चरण की वोटिंग के साथ ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान सोमवार को ख़त्म हो गया। मतदान का समय ख़त्म होते ही एग्ज़िट पोल आए हैं। इन एग्ज़िट पोल में उत्तर प्रदेश में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के लिए स्पष्ट जीत की भविष्यवाणी की गई है। हालाँकि इन एग्ज़िट पोल में उसे पिछले चुनाव से कम सीट मिलती हुई दिखाई देती हैं।
एग्ज़िट पोल: यूपी में बीजेपी के फिर सत्ता में लौटने के आसार
- उत्तर प्रदेश
- |
- 7 Mar, 2022
उत्तर प्रदेश में आख़िरी चरण का मतदान ख़त्म होने के साथ ही एग्ज़िट पोल में किसकी सरकार बन सकती है? जानिए, किस एग्ज़िट ने किसे दी कितनी सीटें।

इस बार एग्जिट पोल करने वाली ज़्यादातर एजेंसियों के मुताबिक़, पंजाब में आप के बहुमत से सरकार बनाने के आसार हैं। राज्य में कांग्रेस दूसरे नंबर पर रह सकती है। उत्तराखंड और गोवा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर होगी। एग्ज़िट पोल के अनुसार, मणिपुर में बीजेपी अपने सहयोगियों- एनपीपी, एनपीएफ और जद (यू) के साथ कांग्रेस पर बढ़त बनाएगी।