यूपी के उन्नाव में एक बार फिर बलात्कार पीड़िता की जान लेने की कोशिश की गई है। उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता को बृहस्पतिवार सुबह 5 युवकों ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। पीड़िता की हालत बेहद गंभीर है और बताया जा रहा है कि वह 90 फ़ीसदी जल गई है। पीड़िता की उम्र 20 वर्ष बताई जा रही है। पीड़िता के साथ दो लोगों ने इस साल दिसंबर में सामूहिक दुष्कर्म किया था और इस मामले में मार्च में पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी।