उन्नाव बलात्कार और अपहरण मामले में दिल्ली की तीस हज़ारी कोर्ट ने बीजेपी से निष्कासित और विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को उम्रक़ैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोषी पर 25 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। कुछ दिन पहले ही कोर्ट ने सेंगर को दोषी क़रार दिया था। कोर्ट ने कुलदीप सिंह सेंगर को आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो क़ानून की धारा 5 (सी) और 6 के तहत दोषी ठहराया था।