उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज पुलिस ने शूटर बल्ली पंडित को हिरासत में ले लिया है। बल्ली पंडित मुख्य आरोपी और जेल में बंद बाहुबली नेता अतीक अहमद का गुर्गा है। उमेश पाल की हत्या से पांच दिन पहले अतीक की पत्नी के साथ शूटर बल्ली पंडित की मुलाकात की झलक कैमरों में कैद हुई थी और बाद में उस फुटेज की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। पुलिस ने उसी आधार पर बल्ली पंडित को हिरासत में लिया है।
उमेश पाल हत्याकांड में अतीक का नजदीकी शूटर बल्ली पंडित हिरासत में
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 13 Mar, 2023
इलाहाबाद के उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस ने अब बल्ली पंडित नामक आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बल्ली पंडित को इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद का खास आदमी बताया है। बल्ली पंडित का नाम एफआईआर में आरोपियों में भी था। उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस दो लोगों अरबाज और विजय चौधरी का एनकाउंटर भी कर चुकी है।
