उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज पुलिस ने शूटर बल्ली पंडित को हिरासत में ले लिया है। बल्ली पंडित मुख्य आरोपी और जेल में बंद बाहुबली नेता अतीक अहमद का गुर्गा है। उमेश पाल की हत्या से पांच दिन पहले अतीक की पत्नी के साथ शूटर बल्ली पंडित की मुलाकात की झलक कैमरों में कैद हुई थी और बाद में उस फुटेज की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। पुलिस ने उसी आधार पर बल्ली पंडित को हिरासत में लिया है।