बीजेपी की जाट राजनीति में जब भी कोई नाम आता था, वो संगीत सोम का होता था। लेकिन सोम इस बार सरधना से हार गए। हालांकि लक्ष्मी नारायण चौधरी भी बीजेपी के जाट नेता हैं लेकिन वो हमेशा लो प्रोफाइल पर काम करते रहे। हालांकि योगी की पिछली कैबिनेट में वो पशुपालन मंत्री थे। लेकिन पिछले चुनाव में जिस तरह बीजेपी की गाड़ी पश्चिमी यूपी की जाट बेल्ट में हिचकोले खाती रही, उसकी वजह से चौधरी चमक कर एकदम सामने आ गए हैं। उन्हें बेबीरानी मौर्य के बाद पांचवें नंबर पर शपथ दिलवाई गई।