लखीमपुर खीरी केस में पुलिस ने अपनी टेक्विकल रिपोर्ट के सबूत भी अदालत में जमा करा दिए हैं। पांच हजार पेजों की चार्जशीट वो पहले ही फाइल कर चुकी है। चार्जशीट में कई टेक्निकल रिपोर्ट का जिक्र किया गया था, लेकिन उनके सबूत अलग से जमा कराने होते हैं। सूत्रों ने बताया कि टेक्विकल रिपोर्ट में घटना वाली जगह के आसपास दो मोबाइल टावरों का जिक्र किया गया है। उन मोबाइल टावरों ने आरोपी आशीष मिश्रा उर्फ मोनू की लोकेशन हिंसा वाली जगह पर बताई है।
आशीष केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा है। केंद्रीय मंत्री टेनी ने घटना के बाद इस बात को बार-बार दोहराया था कि उनका बेटा घटनास्थल पर नहीं था। लेकिन टेक्निकल रिपोर्ट का सबूत आशीष के खिलाफ जा रहा है।
लखीमपुर में घटनास्थल पर आरोपी आशीष मिश्रा की मौजूदगी की तकनीकी रिपोर्ट कोर्ट पहुंची
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 7 Jan, 2022
लखीमपुर खीरी केस में चार्जशीट के बाद टेक्निकल रिपोर्ट के साक्ष्य भी एसआईटी ने अदालत को सौंपे हैं। उनसे पता चलता है कि मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा मोनू घटनास्थल पर तिकुनिया में मौजूद था। साक्ष्यों में और क्या है, इसे जानिए।
