श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बुधवार को बताया है कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति स्थापित की जाएगी। 

उन्होंने कहा है कि जनवरी में होने वाली इस प्राण-प्रतिष्ठा में पीएम नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। प्रधानमंत्री ने इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।