loader

राम मंदिर में 22 जनवरी को होगी मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा  

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बुधवार को बताया है कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति स्थापित की जाएगी। 
उन्होंने कहा है कि जनवरी में होने वाली इस प्राण-प्रतिष्ठा में पीएम नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। प्रधानमंत्री ने इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।   
इसके साथ ही इस मौके पर देशभर से प्रमुख साधु-संतों और जानी-मानी हस्तियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।  प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। 
इस प्रतिनिधिमंडल में उडुपी, कर्नाटक के पीठाधीश्वर जगतगुरु माधवाचार्य, स्वामी गोविंददेव गिरि और नृपेंद्र मिश्र शामिल थे। 
इस प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की जानकारी पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि, जय सियाराम! आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है। अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे। 
उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है। मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि अपने जीवनकाल में, मैं इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा।
प्रधानमंंत्री से मुलाकात और अयोध्या के राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर चंपत राय ने बुधवार को कहा है कि आज श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्यों के साथ हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। 
उन्होंने कहा कि, हमने उन्हें 22 जनवरी 2024 को गर्भगृह में भगवान राम की मूर्ति स्थापित करने के लिए आने का निमंत्रण दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने हमारा अनुरोध स्वीकार कर लिया है। चंपत राय ने कहा कि  22 जनवरी को 'प्राण प्रतिष्ठा' की तारीख निश्चित है।    
ताजा ख़बरें

2019 में राम मंदिर पर आया था सुप्रीम कोर्ट का फैसला

अयोध्या में राम मंदिर को लेकर दशकों तक विवाद चला है। विभिन्न अदालतों में मुकदमेबाजी हो चुकी है। 2019 में सुप्रीम कोर्ट से राम मंदिर के पक्ष में फैसला आया था। अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले ने राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था। 
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद, केंद्र सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के संबंध में सभी निर्णय लेने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की स्थापना की थी।
राम मंदिर के निर्माण की आधारशिला पीएम मोदी ने 5 अगस्त 2020 को रखी थी। इसके बाद इस ट्रस्ट की देखरेख में ही राम मंदिर का निर्माण चल रहा है। अब इसी कड़ी में प्राण-प्रतिष्ठा की तिथि तय कर दी गई है। रामलला की मूर्ति मंदिर के गर्भगृह में होगी। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें