दिल्ली के मरकज़ निजामुद्दीन में तब्लीग़ी जमात के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल लोगों के बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमित पाए जाने से उत्तर प्रदेश सहित देश भर में मुसीबत खड़ी हो गयी है। जमातियों की तलाश कर उनकी जांच और क्वरेंटीन करने में जुटी यूपी सरकार को कई जगहों से इनके द्वारा अभद्रता करने की ख़बरें मिली हैं। ग़ौरतलब है कि इंदौर में कोरोना पीड़ितों की पहचान व इलाज के लिए एक इलाक़े में गयी डॉक्टरों की टीम पर हमला हुआ था।
यूपी: नर्सों से अभद्रता करने वाले जमात के लोगों पर लगेगा रासुका
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 3 Apr, 2020

तब्लीग़ी जमात के सदस्यों द्वारा महिला स्वास्थ्य कर्मियों से अभद्रता करने को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है।
ग़ाज़ियाबाद के जिला अस्पताल में दाख़िल जमात के लोगों द्वारा महिला स्वास्थ्य कर्मियों से अभद्रता व बीड़ी सिगरेट मांगने पर रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। महिला स्वास्थ्य कर्मियों से किए गए दुर्व्यवहार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है।