दिल्ली के मरकज़ निजामुद्दीन में तब्लीग़ी जमात के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल लोगों के बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमित पाए जाने से उत्तर प्रदेश  सहित देश भर में मुसीबत खड़ी हो गयी है। जमातियों की तलाश कर उनकी जांच और क्वरेंटीन करने में जुटी यूपी सरकार को कई जगहों से इनके द्वारा अभद्रता करने की ख़बरें मिली हैं। ग़ौरतलब है कि इंदौर में कोरोना पीड़ितों की पहचान व इलाज के लिए एक इलाक़े में गयी डॉक्टरों की टीम पर हमला हुआ था।