देश की आम जनता की कमर महंगाई से टूट चुकी है। खाने के तेल से लेकर पेट्रोल-डीजल तक और दालों से लेकर फलों तक सब कुछ बहुत महंगा हो चुका है। लेकिन यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह इस बात से पूरी तरह इनकार करते हैं कि यूपी में महंगाई नाम की कोई चीज है। उनका कहना है कि यूपी में महंगाई है ही नहीं।
गज़ब, स्वतंत्र देव सिंह बोले- यूपी में नहीं है महंगाई
- उत्तर प्रदेश
- |
- 7 Aug, 2021
देश की आम जनता की कमर महंगाई से टूट चुकी है। खाने के तेल से लेकर पेट्रोल-डीजल तक और दालों से लेकर फलों तक सब कुछ बहुत महंगा हो चुका है।

स्वतंत्र देव सिंह ने यह नायाब बात शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित पंचायत आज तक के कार्यक्रम में कही। उन्होंने यह भी कहा कि यूपी में दूर-दूर तक उन्हें कोई समस्या नहीं दिखाई दे रही है और यहां कोई महंगाई नहीं है।
बाज़ार से राशन लाने वाले हिंदुस्तान के किसी भी शख़्स से पूछिए, चाहे वह अमीर ही क्यों न हो, वह बताएगा कि महंगाई किस क़दर बढ़ी है। ग़रीब आदमी की तो हालत बद से बदतर हो ही चुकी है क्योंकि एक तो लॉकडाउन की मार, दूसरा बढ़ती महंगाई ने उसका जीवन नर्क बना दिया है।