उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। सत्य हिन्दी ने इस बारे में कल ही ख़बर प्रकाशित की थी, जो आज सच साबित हुई। स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्र मौर्य बीजेपी के टिकट पर लोकसभा सांसद हैं।
यूपी में बीजेपी को झटका, स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफ़ा, सपा में शामिल
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 11 Jan, 2022
स्वामी प्रसाद मौर्य की पूर्वांचल के कुछ इलाकों में अच्छी पकड़ मानी जाती है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उनका पार्टी में स्वागत किया है।

मौर्य समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। मौर्य की पूर्वांचल के कुछ इलाकों में अच्छी पकड़ मानी जाती है। मौर्य के समर्थन में कई विधायकों ने बीजेपी से इस्तीफ़ा दे दिया है। आने वाले दिनों में कई और विधायकों के इस्तीफ़ा देने की चर्चा है।
मौर्य इससे पहले बीएसपी प्रमुख मायावती के साथ थे और बीएसपी के कद्दावर नेताओं में शुमार थे। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य एवं उनके साथ आने वाले सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है।