बीते कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को एक के बाद एक जोरदार झटके देने वाले कई नेता शुक्रवार को सपा में शामिल हुए हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के अलावा पूर्व कैबिनेट मंत्री धर्म सिंह सैनी और विधायक रोशनलाल वर्मा, बृजेश प्रजापति, मुकेश वर्मा, विनय शाक्य और भगवती सागर भी सपा की साइकिल पर सवार हो गए।
अखिलेश की मौजूदगी में सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य व कई विधायक
- उत्तर प्रदेश
- |
- 14 Jan, 2022
बीजेपी छोड़ने वाले कई विधायक और अन्य नेता भी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के दफ्तर में साइकिल की सवारी करेंगे।

इन सभी नेताओं ने कहा है कि बीजेपी की सरकार में पिछड़ों, दलितों, नौजवानों की उपेक्षा हो रही थी और उनकी बात को नहीं सुना जा रहा था।