समाजवादी पार्टी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर बीजेपी नेताओं पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। सपा ने कहा है कि शामली जिले के कैराना सहित कई विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने आदर्श आचार संहिता और कोरोना की गाइड लाइन का उल्लंघन किया है।
कैराना में हुआ आचार संहिता का उल्लंघन, हो कार्रवाई: सपा
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 24 Jan, 2022
सपा ने चुनाव आयोग से मांग की है कि बीजेपी के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा आदर्श आचार संहिता व कोरोना की गाइड लाइन के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई की जाए।

पार्टी ने कहा है कि कई विधानसभा क्षेत्रों में 10 लोगों से अधिक की भीड़ के साथ चुनाव प्रचार किया जा रहा है जो कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के खिलाफ है।
सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजे गए इस पत्र की एक कॉपी उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भी भेजी है।