रामपुर विधानसभा सीट को उत्तर प्रदेश में मोहम्मद आज़म खान के सियासी कद की वजह से जाना जाता है। आज़म खान 10 बार इस सीट से विधायक रह चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि पिछले 45 साल में यह पहला मौका है जब आज़म खान या उनके परिवार का कोई सदस्य इस सीट से चुनाव मैदान में नहीं उतरा है। 1977 से आज़म खान और उनके परिवार के सदस्य यहां से चुनाव लड़ते रहे हैं।