उत्तर प्रदेश में बीजेपी और सपा की की जीत की बहुत बड़ी जिम्मेदारी उनके सहयोगी दलों पर भी थी। बीजेपी ने जहां निषाद पार्टी और अपना दल (सोनेलाल) के साथ मिलकर चुनाव लड़ा, वहीं समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय लोक दल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा), महान दल और अपना दल (कमेरावादी) के साथ मिलकर चुनाव मैदान में उतरी।
यूपी: सपा के सहयोगी दलों से कहीं बेहतर रहा बीजेपी के सहयोगियों का प्रदर्शन
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 12 Mar, 2022
अखिलेश यादव को अपने सहयोगी दलों से इस चुनाव में बहुत बड़ी उम्मीद थी लेकिन बीजेपी के सामने उन्हें वैसी सफलता नहीं मिल सकी जिसकी उन्होंने उम्मीद की थी।

चुनाव नतीजे बताते हैं कि बीजेपी के सहयोगी दलों का प्रदर्शन सपा के सहयोगी दलों से कहीं बेहतर रहा। आइए, इस पर आंकड़ों के जरिए नजर डालते हैं।
सपा के चार सहयोगी दलों ने 57 सीटों पर चुनाव लड़कर सिर्फ 14 सीटों पर जीत हासिल की और इस तरह उनकी सफलता का स्ट्राइक रेट 24.56 फीसद रहा। जबकि दूसरी ओर बीजेपी के दो सहयोगी दलों ने 27 सीटों पर चुनाव लड़कर 18 सीटों पर कामयाबी हासिल की और उनका स्ट्राइक रेट 66.66 फीसद रहा।