नेतृत्व से लेकर तमाम तरह के संकटों में घिरी कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक कल शाम 4 बजे बुलाई गई है। इस बीच कांग्रेस से असंतुष्ट जी-23 के नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ घेरेबंदी तेज कर दी है।
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक कल शाम, क्या बोलने का साहस दिखा पाएंगे कांग्रेसी ?
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
कांग्रेस की सर्वोच्च कमेटी सीडब्ल्यूसी की बैठक कल शाम बुलाई गई है। यह बैठक पांच राज्यों में चुनाव नतीजों की समीक्षा के लिए बुलाई गई है। जी-23 के असंतुष्ट नेता जो बाहर बयान देकर राहुल गांधी के खिलाफ बयान देकर उन्हें घेर रहे हैं, क्या वे कल बोल पाएंगे। लगता है कि वे लोग फिर बोलने का साहस नहीं जुटा पाएंगे।

आमतौर पर किसी राज्य में चुनाव नतीजे आने के फौरन बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होती है, जिसमें पार्टी अपनी समीक्षा करती है। लेकिन अभी तक सीडब्ल्यूसी की किसी भी बैठक में कांग्रेस की टॉप लीडरशिप सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर सवाल नहीं उठा है। कांग्रेस के असंतुष्ट जी 23 के जो नेता बाहर मीडिया में बोलते हैं, वे सीडब्ल्यूसी की बैठक में नहीं बोल पाते हैं, जबकि कई इसके सदस्य भी है।