loader

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक कल शाम, क्या बोलने का साहस दिखा पाएंगे कांग्रेसी ?

नेतृत्व से लेकर तमाम तरह के संकटों में घिरी कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी)  की बैठक कल शाम 4 बजे बुलाई गई है। इस बीच कांग्रेस से असंतुष्ट जी-23 के नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ घेरेबंदी तेज कर दी है। 

आमतौर पर किसी राज्य में चुनाव नतीजे आने के फौरन बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होती है, जिसमें पार्टी अपनी समीक्षा करती है। लेकिन अभी तक सीडब्ल्यूसी की किसी भी बैठक में कांग्रेस की टॉप लीडरशिप सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर सवाल नहीं उठा है। कांग्रेस के असंतुष्ट जी 23 के जो नेता बाहर मीडिया में बोलते हैं, वे सीडब्ल्यूसी की बैठक में नहीं बोल पाते हैं, जबकि कई इसके सदस्य भी है। 

ताजा ख़बरें

समझा जाता है कि कल होने वाली सीडब्ल्यूसी की बैठक भी बिना किसी ठोस निर्णय के खत्म हो जाएगी और कोई भी सदस्य गांधी परिवार के खिलाफ बोल नहीं पाएगा। ज्यादातर नेता राहुल गांधी की जगह नया नेतृत्व चाहते हैं लेकिन नया नेतृत्व किसे मिले, इस पर किसी के पास कोई जवाब नहीं है। राहुल की जगह प्रियंका गांधी को सामने लाने की बातें भी जोरशोर से प्रचारित की गईं लेकिन अब जिस तरह यूपी का नतीजा आया है, उसने प्रियंका की सारी दावेदारी को खत्म कर दिया है। पार्टी में उनके समर्थक भी अब नहीं बोल सकते। इस तरह कांग्रेस पार्टी इस समय भयानक ऊहापोह के दौर से गुजर रही है। 

असंतुष्ट नेताओं की गतिविधियां

जी-23 गुट के नेता शुक्रवार को दिल्ली में मिले। इन नेताओं की मुलाकात पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के आवास पर हुई। चुनाव नतीजे आने के बाद इन नेताओं की यह पहली बैठक थी। सूत्रों के मुताबिक बैठक में कांग्रेस नेताओं का नजरिया बेहद आक्रामक था। बैठक में राज्यसभा में उपनेता आनंद शर्मा, सांसद कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी, अखिलेश प्रसाद सिंह और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा शामिल थे। 

सूत्रों के मुताबिक कुछ नेताओं ने इस बात को साफ किया कि उन्हें राहुल गांधी के नेतृत्व पर भरोसा नहीं है। बैठक में यह भी चर्चा हुई कि क्या पार्टी नेताओं को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में शामिल होना चाहिए। बैठक में मौजूद नेता इस बात पर सहमत हुए कि पार्टी के सामने अस्तित्व का संकट आ गया है और अगर बड़े कदम नहीं उठाए जाते हैं तो यह और ज्यादा सिकुड़ जाएगी।

इस गुट के नेताओं ने 2020 में सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाए थे और उसके बाद से इसके तमाम नेता अपने बयानों से पार्टी को चेताते रहे हैं। बैठक में पंजाब में आम आदमी पार्टी के उभार पर भी चिंता जताई गई और पार्टी नेताओं ने कहा कि वे आंखें बंद करके चुप नहीं बैठ सकते।

राजनीति से और खबरें
इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ से कहा कि पंजाब में पार्टी की गुटबाजी ने उसे नुकसान पहुंचाया और अन्य राज्यों में सांगठनिक  ढांचे की गैरमौजूदगी के कारण पार्टी को इसकी कीमत चुकानी पड़ी। कमलनाथ ने कहा कि पार्टी के लिए यह आत्मचिंतन का वक्त है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी ने मेहनत की लेकिन हम जीत हासिल नहीं कर सके और यह बात सच है कि हमारा प्रचार देर में शुरू हुआ।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें