सोनभद्र नरसंहार का दिल दहला देने वाले कई वीडियो अब सामने आए हैं। घटना के क़रीब एक हफ़्ते बाद आए इस वीडियो में दिख रहा है कि उस दिन कैसे आदिवासी किसानों पर हमला किया गया था और ताबड़तोड़ फ़ायरिंग की गई थी। इनमें से एक वीडियो उस नरसंहार की शुरुआत का है जब कथित रूप से गाँव के प्रमुख ने कुछ किसानों पर फ़ायरिंग की थी। इसमें साफ़ दिखाई दे रहा है कि बड़ी संख्‍या में लोग लाठी-डंडों से ग्रामीणों को पीट रहे हैं। गोली लगने से गिरे लोगों को भी पीटा जा रहा है। इस दौरान चीख़-पुकार मची है। ग्रामीण दहशत में हैं। एक अन्य वीडियो में दिख रहा है कि आरोपियों के फ़रार होने के बाद घटनास्‍थल पर ज़मीन पर पड़े घायल लोगों के साथ ही ख़ून से लथपथ लाशें भी पड़ी हैं। इन वीडियो को घटना के वक्‍़त स्‍थानीय लोगों ने बनाया था, जो कि अब सामने आए हैं।