उत्तर प्रदेश के सोनभद्र ज़िले में आदिवासियों के सामूहिक नरसंहार के बाद घटनास्थल पर जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इसके साथ ही प्रियंका को चुनार क़िले में भेज दिया गया है। इस नरसंहार को लेकर काफ़ी किरकिरी होने के बाद हरकत में आयी योगी सरकार ने मुख्य अभियुक्त सहित 29 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है। मृतकों के परिजनों को पाँच-पाँच लाख रुपये और घायलों को 50000 रुपये का एलान मुख्यमंत्री ने किया है। सोनभद्र में पुलिस क्षेत्राधिकारी, एसडीएम व घोरावल के थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है।
सोनभद्र नरसंहार: डैमेज कंट्रोल में योगी सरकार, प्रियंका हिरासत में
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 19 Jul, 2019

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र ज़िले में आदिवासियों के सामूहिक नरसंहार के बाद अब डैमेज कंट्रोल में योगी सरकार जुट गई है। प्रियंका को हिरासत में लिया गया, सपा प्रतिनिधिमंडल को रोका गया और मामले में कार्रवाई की गई।