कॉमेडियन श्याम रंगीला का नामांकन रद्द हो गया। वह अब वाराणसी सीट से पीएम मोदी के ख़िलाफ़ चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। नामांकन फॉर्म लेने से लेकर फॉर्म जमा करने और पूरी नामांकन प्रक्रिया पर सवाल उठाते रहे श्याम रंगीला ने नामांकन खारिज होने के बाद कहा कि '2014 में मैं भी सपोर्टर था, लेकिन मैंने चीजें बदलती देखी हैं।' उन्होंने कहा कि उनका नामांकन खारिज कर दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने वाराणसी के अंदर चुनाव को खेल बना दिया है।
जिस वाराणासी से पीएम उम्मीदवार, वहाँ से श्याम रंगीला का नामांकन रद्द क्यों?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 15 May, 2024
प्रधानमंत्री मोदी जिस वाराणसी सीट से चुनाव लड़ते रहे हैं, क्या वहाँ से उम्मीदवार के रूप में नामांकन होना भी अपने आप में बड़ी सफलता है? जानिए, आख़िर निर्दलीय चुनाव लड़ने के इच्छुक कॉमेडियन श्याम रंगीला का नामांकन रद्द क्यों हुआ।

नामांकन खारिज होने के बाद श्याम रंगीला ने दावा किया कि काफी दबाव बनाने के बाद उनका और कई लोगों का मंगलवार को नामांकन लिया गया था। उन्होंने कहा कि 'कल 27 नामांकन जमा हुए और आज 32 रिजेक्ट हो गये, हंसी आ रही है चुनाव आयोग पर, हंस लूँ? या रो लूँ?' उन्होंने एक वीडियो बयान जारी कर कहा, 'दिल ज़रूर टूट गया है, हौसला नहीं टूटा है।'